आजचे राशीभविष्य ११ जून २०२५: आज तीन राशींना करिअरमध्ये सुवर्ण यश मिळेल, नोकरीत बढतीची दाट शक्यता

0
11

आज का राशीफळ ११ जून २०२५: आज मेष राशीच्या लोकांना काही कामात मोठे यश मिळू शकते. प्रेम जीवन चांगले राहील. आज ऑफिसमध्ये रागावर नियंत्रण ठेवणे तुमच्यासाठी महत्वाचे आहे. इतर राशींच्या लोकांसाठी दिवस कसा असेल ते जाणून घ्या.

आज का राशीफळ ११ जून २०२५: मेष राशीच्या लोकांसाठी आजचा दिवस खूप चांगला असेल. वृषभ राशीचे लोक काही मोठे काम पूर्ण करू शकतात. परंतु तुम्हाला तुमच्या बोलण्यावर नियंत्रण ठेवावे लागेल. नोकरीमध्ये तुम्ही काही खास प्रकल्प यशस्वी करण्यात गुंतलेले असाल. मिथुन राशीच्या लोकांना आर्थिक यश मिळेल. व्यवसायातील प्रलंबित कामे पूर्ण करण्यासाठी हा एक महत्त्वाचा दिवस आहे. बँकिंग आणि आयटी नोकऱ्यांशी संबंधित लोकांसाठी आजचा दिवस चांगला आहे. आता सर्व १२ राशींच्या आजच्या राशिफल येथे तपशीलवार जाणून घ्या.

आषाढ महिना कधी सुरू होतो, या महिन्यात काय करावे आणि काय करू नये हे जाणून घ्या.

आजचे राशीभविष्य ११ जून २०२५

मेष- या राशीपासून आठव्या घरात चंद्राचे संक्रमण आणि तिसऱ्या घरात गुरुचे भ्रमण शुभ असू शकते आणि नोकरीत एखाद्या विशिष्ट कामात खूप फायदा देऊ शकते. नोकरीत पदोन्नतीची वेळ आहे. राग टाळा. विद्यार्थ्यांनो, तुमचे करिअर खूप महत्वाचे आहे. आज कुटुंबासाठी आनंदाचा दिवस आहे. प्रवास चांगला होईल. प्रेम जीवन चांगले राहील. आजचा उपाय – भगवान शंकराची पूजा करा. ऑफिसमध्ये रागावर नियंत्रण ठेवणे तुमच्यासाठी फायदेशीर ठरेल. गूळ आणि गहू दान करा. भाग्यवान रंग – पांढरा आणि नारंगी. आजचा भाग्यवान अंक – ०१ आणि ०३

वृष-आज का दिन चन्द्रमा सप्तम गोचर कर रहे हैं। जॉब प्रमोशन के मामलों में कुछ नवीन दायित्वों की सम्भावनाओं का है। बहुत ज्यादा यात्रा से बचें। जॉब में प्रमोशन का प्रयास करें। किसी उच्चाधिकारी से ही आपका कार्य हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। लव लाइफ में माधुर्यता बनी रहेगी। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे। आज का उपाय –श्री विष्णु जी की पूजा करते रहें। श्री सूक्त का पाठ करें। शुभ रंग –हरा व आसमानी। आज का शुभ अंक –01 व 06

मिथुन- चन्द्रमा इसी भाव से खष्ठम स्थान में गोचर कर रहे हैं। आर्थिक उन्नति में सफलता है। व्यवसाय में रुके कार्यों के पूर्ण होने के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला दिन है। बैंकिंग व आईटी जॉब से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन सफलता पूर्वक रहेगा। जॉब में रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे। आज का उपाय –श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें। उड़द व गुड़ का दान करें। शुभ रंग -हरा व आसमानी। आज का शुभ अंक -02 व 05

कर्क- चन्द्रमा पंचम भाव में है। छात्र सफल रहेंगे। व्यय भाव के गुरु व नवम शनि जॉब व बिजनेस के लिए अनुकूल हैं। धार्मिक वर्क में उत्साहित रहेंगे। जॉब में लगातार मेहनत के बावजूद अब मिलने का समय आ गया है। यदि आप रियल स्टेट, बैंकिंग, पावर सेक्टर के शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। लव लाइफ में माधुर्यता बनी रहेगी। आज का उपाय –हनुमान चालीसा का 07 बार पाठ व सात अन्न का दान करें। शुभ रंग -नारंगी व पीला। आज का शुभ अंक –02 व 08

सिंह- एकादश गुरु व चतुर्थ चन्द्रमा जॉब में किसी विशेष वर्क को लेकर आपको लाभ में रखेंगे। जॉब प्रमोशन में मीन व कर्क राशि के उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। आज का उपाय —श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें। चावल व तिल का दान करें। शुभ रंग -पीला व नीला। आज का शुभ अंक –04 व 09

कन्या– दशम गुरु व तृतीय चन्द्रमा व्यवसाय सम्बंधित प्रत्येक कार्यों के लिए अनुकूल हैं। जॉब चेंज को लेकर असमंजस में रहते हैं। छात्र सफल रहेंगे, उनको आत्मबल व टाइम मैनेजमेंट की सकारात्मक ऊर्जा ही सफल करेगी। व्यवसाय में रुके किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। जॉब को नयी दिशा देंगे, आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग अति उत्तम रहेगा। लव लाइफ बेहतर रहेगी। आज का उपाय– -श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें व धार्मिक पुस्तकों का दान करें। शुभ रंग –नीला व बैगनी। शुभ अंक –05 व 08

तुला- सप्तम शनि व द्वितीय गोचर के चन्द्रमा घर -परिवार के लिए शुभ है। कभी कभी आपका हर प्रयास सफल नहीं होता। जॉब में संघर्ष है। विदेश यात्रा को लेकर प्रयासरत रहेंगे। स्टूडेंट्स मन को नियंत्रित करें। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। तेज वाहन चलाने से परहेज करना होगा। लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है। लव लाइफ से खुश रहेंगे। आज का उपाय —-हनुमान चालीस का सात बार पाठ करें। गुड़ व अनार का दान करें। शुभ रंग –हरा व आसमानी। आज का शुभ अंक –01 व 02

वृश्चिक-इस राशि के चन्द्रमा व मिथुन के गुरु जॉब में किसी बड़े दायित्व को लेकर खुश करेंगे। ऑफिस में किसी नए दायित्व को लेकर मन असमंजस से भरा रहेगा। जॉब को लेकर चली आ रही कुछ पूर्व चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा।लव लाइफ में टाइम के ज्यादा व्यय से बचें। आज का उपाय -हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी तीन परिक्रमा करें। गुरु का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से सूर्य दोष दूर होता है। शुभ रंग –पीला व लाल। आज का शुभ अंक –03 व 08

धनु- द्वादश चन्द्रमा, खष्ठम सूर्य व चतुर्थ शनि जॉब व व्यवसाय में सब अच्छा करेंगे। छात्र अध्ययन को लेकर बहुत ही सीरियस रहेंगे। बिजनेस प्रोग्रेस को लेकर आपका प्रयास अनवरत जारी रहेगा। स्वास्थ्य से परेशान रहेंगे। लव लाइफ अच्छी रहेगी। प्रेम में नित नवीन बातें सृजित होंगी। अपने विवाह की बात घर में करना आरंभ करें। हेल्थ बेहतर रहेगी। आज का उपाय — सुंदरकांड का पाठ करें। तिल व गुड़ का दान करें। शुभ रंग –पीला व नारंगी। आज का शुभ अंक –03 व 09

मकर- खष्ठम गुरु व वृश्चिक के चन्द्रमा व्यावसायिक उद्देश्य में सफल रहेंगे। जॉब में स्थिति पहले से बेहतर होगी। बिजनेस वर्क बढ़ेगा ।धार्मिक यात्रा संभावित है। आप एक आशावादी व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर खुश रहेंगे। लव लाइफ में मैरेज का टर्न आ सकता है। आज का उपाय –भगवान शंकर जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। चन्द्रमा व मंगल के द्रव्य चावल का दान करें। शुभ रंग –आसमानी व हरा। आज का शुभ अंक –03 व 07

कुम्भ-आज चन्द्रमा इसी राशि से दशम भाव में हैं। दशम कर्म भाव है। जॉब व व्यवसाय में लाभ होगा। ऑफिस कार्यों में अति व्यस्त होने कारणों से परेशान रह सकते हैं। किसी भी बिजनेस प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीके से हल करें। सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। स्वास्थ्य अब बेहतर हो सकता है। धन के अनायास व्यय पर ध्यान दें। प्रेम में नित नवीन यात्राएं आपके लव लाइफ को आनन्दित करेंगी। आज का उपाय –भगवान विष्णु जी की उपासना करें। चने की दाल व गुड़ का दान श्रेयष्कर है। शुभ रंग -नारंगी व लाल। आज का शुभ अंक –03 व 06

मीन-इस राशि से नवम चन्द्रमा, चतुर्थ गुरु व इस राशि के शनि आपके करियर को सकारात्मक दिशा प्रदान करेंगे। आप नित नयी सफलता को लेकर खुश रहेंगे। बिजनेस में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके टीचर्स का बहुत योगदान रहेगा। युवा लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे। हेल्थ को लेकर टेंशन मत लें। आज का उपाय –सूर्योपासना करें व श्री आदित्यह्र्दयस्तोत्र का तीन बार पाठ करें व गुड़ का दान करें। शुभ रंग –लाल व सफेद। आज का शुभ अंक –01 व 09

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here